• Tue. Dec 2nd, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    💠 विश्व हीमोफीलिया दिवस

    ❇️ राजस्थान की नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 की विजेता बन गई हैं। दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर अप रहीं। वहीं, मणिपुर की थाउनाउजम स्ट्रेला लुवांग सेकेंड रनर अप बनीं।
    ❇️ मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल के इस सीज़न की दूसरी जीत हासिल कर ली है।
    ❇️ उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गैंगस्‍टर अतीक अहमद की हत्‍या के बाद वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ कानून और व्‍यवस्‍था की स्थिति की समीक्षा की, तीनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा।
    ❇️ शाम करीब 4:30 बजे चमोली में मलारी के निकट बुरांस में धौलीगंगा नदी पर बना पुल अचानक टूट गया। इस कारण एक ट्रक नदी में गिर गया। किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है।
    ❇️ पश्चिम बंगाल, बिहार और तटीय आन्‍ध्र प्रदेश में अगले चार से पांच दिन के दौरान लू चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में कुछ स्‍थानों पर अगले दो दिन लू की स्थिति रहने की संभावना है।
    ❇️ सैन्य कमांडरों का द्विवार्षिक सम्मेलन-2023 का पहला संस्करण आज से शुरू होगा। पांच दिनों का यह सम्मेलन 21 अप्रैल तक चलेगा। सम्मेलन के पहले दिन सैन्य कमांडर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे।
    ❇️ दुबई के एक आवासीय भवन के चौथे माले पर लगी भीषण आग के कारण 16 लोगों की मृत्यु हो गई और कम से कम 9 लोग घायल हो गए।
    ❇️ उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद के शवों को प्रयागराज के कसारी-मसारी क़ब्रिस्तान में दफ़ना दिया गया है।

    ❇️सीएम केजरीवाल से नौ घंटे चली पूछताछ, लगभग 56 सवाल पूछे गए।
    ❇️ अग्निवीर परीक्षा 17 अप्रैल आज से शुरू होगी। यह 26 अप्रैल तक चलेगी।
    ❇️ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा इंडेक्स वायरस-आधारित टीकों की बूस्टर खुराक अभी भी सभी COVID-19 प्रकारों के खिलाफ प्रभावी है।

    ❇️ यूरोप का सबसे शक्तिशाली परमाणु रिएक्टर फिनलैंड में शुरू हुआ।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *