पूछी समस्यायें व लिये गये सुझाव
टी0आर0 वर्मा सीओ रानीखेत द्वारा आज 22 जनवरी 2022 को चौकी भिकियासैंण में कस्बा भिकियासैंण के वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व सी0एल0जी0 सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कई विषयों के बारे में जागरूक किया
गोष्ठी में सीओ रानीखेत द्वारा साईबर अपराध, महिलाओं से सम्बन्धित अपराध व समाज में नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा उत्तराखंड पुलिस एप के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करते हुए बताया कि ऐप के माध्यम से आप घर बैठे सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त कस्बा भिकियासैंण में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु व्यापार मण्डल से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सुझाव माँगे गये तथा दिये गये सुझावों में कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत हेतु पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112,1090,1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

मौजूद रहे
गोष्ठी में प्रभारी चौकी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी, एएसआई विजय सिंह रावत, श्री देव गिरी प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष,श्री महिपाल सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष भिकियासैण, श्री दरबान सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष, श्री गोपाल सिंह प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष, श्री नरेन्द्र बिष्ट वार्ड मेंबर, श्री मोनू अग्रवाल, श्री सी एस सनवाल सहित अन्य सम्मानित वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि, सीएलजी सदस्य व चौकी भिकियासैंण के समस्त कर्म0गण मौजूद रहे।
