• Tue. Jul 8th, 2025

    Almora जिलाधिकारी ने मानसून पर सभी इकाइयों को अलर्ट रहने के लिए निर्देश

    अल्मोड़ा मानसून को देखते हुए राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड शासन देहरादून द्वारा जनपद की समस्त ईकाइयों को तत्परता बरतने एवं सजग रहने के साथ ही किसी भी आपात स्थिति का सामना करने हेतु समस्त सुरक्षात्मक उपाय किये जाने हेतु निर्देशित किया जाता है।

    जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान मानसून के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा समय-समय पर उत्तराखण्ड राज्य के लिये मौसम सम्बन्धित चेतावनी जारी की जाती है।जिसके क्रम में बताया कि जनपद में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी होने पर ऐसे विद्यालयों जहां पर विद्यालय आने जाने हेतु छात्र-छात्राओं को नदी-नाले बिना पुल अथवा पानी से होते हुये पार करने पड़ते है, ऐसी परिस्थिति के दृष्टिगत किसी भी अवांछित घटना से बचने के लिये यह आवश्यक है कि जब आवागमन सुरक्षित न हो, ऐसी परिस्थिति में विद्यालयों में आने-जाने के लिये छात्र-छात्राओं को ऐसे रास्तों से गुजर कर विद्यालय पहुंबने को विवश न होना पड़े, जिसके लिये आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा 22 (H) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को मानसून सत्र तक अपने क्षेत्रान्तर्गत केवल ऐसे विद्यालयों (शासकीय/अशासकीय / निजी) (कक्षा 01 से 12 तक) जहां पर छात्र-छात्राओं को पहुंचने के लिये नदी-नालों को बिना पुल के पार करके जाना पड़ता हो, जब ऐसे शैक्षणिक संस्थानों में आवागमन सुरक्षित न हो, केवल ऐसी परिस्थितियों में विद्यालयों में अवकाश घोषित करने हेतु इस निर्देश के साथ अधिकृत किया जाता है कि सम्बन्धित क्षेत्र के खण्ड शिक्षाधिकारी मानसून सार में वर्षों के दृष्टिगत विद्यालयों में अपकाथ पोषित करने सम्बन्धी सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष संख्या-05962-237874/237875 मो० न० 7900433294 एवं ई-मेल ddmo.alm@gmail.com के माध्यम से अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करेंगे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *