अल्मोड़ा। आज शुक्रवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे चितई गोलू देवता मंदिर पहुंचे। यहां डीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।इस मौके पर भ्रमण के दौरान उन्होंने समिति सदस्यों से मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर विचार विमर्श किया। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन की गतिविधियां बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हो रही है। जिस पर मंदिर को भव्य एवं दिव्य स्वरूप दिया जाना अनिवार्य है जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को एक अलग दिव्य अनुभूति का अहसास हो। उन्होंने कहा कि मंदिर के विस्तार के साथ इसके स्वरूप को लेकर जल्द ही एक महत्वपूर्ण बैठक कर सभी हितधारकों से विचार विमर्श कर निर्णय किया जाएगा। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए।इस मौके पर सीडीओ दिवेश शाशनी, एसडीएम सदर संजय कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विभोर गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Almora जिलाधिकारी ने चितई गोलू देवता मंदिर का किया भ्रमण

All type of Computer Works and All Types of govt application etc work