• Mon. Dec 1st, 2025

    डॉ थापा ने अपने कार्य को व्यवसाय की तरह नही सेवा की तरह लिया- विधायक मनोज तिवारी ,…..कुन्दन लाल साह प्रेक्षागृह में गोरखा समाज ने मनाया डा़ गजेन्द्र थापा स्मृति दिवस

    Latest news webfastnews

    बिना लोभ व लालच के डॉ थापा गरीबों की सेवा करते रहे- प्रकाश चन्द्र जोशी

    अल्मोड़ा प्रसिद्ध चिकित्सक डा़ गजेन्द्र थापा की स्मृति मे आज कुन्दन लाल साह प्रेक्षागृह में गोरखा समाज अल्मोड़ा की ओर से पूर्व लोकायुक्त व न्यायमूर्ति सुधीर वर्मा की गरिमामय उपस्थिति मे स्मृति दिवस मनाया गया।

    कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुवे मुख्य अतिथि मनोज तिवारी विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, मनोरमा जोशी एस बी राना आज सम्मानित किये गये डा हरीश आर्या तथा डा. कौशल पाण्ड़े ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का संचालन मीना चौहान ने किया।

    इस अवसर पर काजल भारती शौरभ जोशी ,शौरभ पन्त व गितांग , ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किये , सभी अतिथियों को गोरखा समाज की ओर से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम का विस्तार करते हुए मंगल दीप बिद्या मन्दिर की संचालिका मनोरमा जोशी मे कहा कि ड़ा गजेन्द्र थापा जैसे चिकित्सकों की आज के समय में बहुत ही कमी है ।

    विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि , डा गजेन्द्र थापा ने जन -जन की लोक सेवा की। आज उनकी याद ताजा हो गई। झोला व टार्च लेकर घर घर रोगियो को देखने जाते थे , बिना लोभ व लालच के वे गरीबों की सेवा करते रहे , वे गढवाल मे भी रहे। जब उनका वहां से स्थानान्तरण हुआ। तो लोगों ने विरोध व्यक्त किया। वे साठ के दशक मे बहुत ही सक्रिय रहे। सेवानिवृत्त के बाद वह घर से ही रोगियों की सेवा करते रहे ,समय पर उपचार ना कराने वाले रोगियों को डांट भी पड़ती थी । आज के समय मे बहुत से चिकित्सक है , पर सेवा भाव की कमी है।

    पहाड़ का जनमानस अपने स्वास्थ के प्रति सचेत नही

    इस अवसर 2014 से चिकित्सक के रूप मे कार्य कर रहे डा० हरीश आर्या ने कहा कि उन्होने सेवाभावी चिकित्सक रहे डा.गजेन्द्र थापा को अपनी श्रद्धान्जली दी। उन्होंने कहा कि पहाड़ का जनमानस अपने स्वास्थ के प्रति सचेत नही है । उन्होने कहा कि रोगियों को अपने स्वास्थ के प्रति सचेत होना चाहिये । कोविड काल में लोगों की तड़प देखी गई, वर्ष मे एक बार हैल्थ जांच जरूर होनी चाहिये ।
    सम्मानित किये गये मेड़िकल कालेज के दूसरे चिकित्सक 2016 से चिकित्सक का कार्य कर रहे है इस समय एनएसथीथिया चिकित्सक डा . कौशल पाण्ड़े ने कहा कि डा गजेन्द्र थापा ने चिकित्सा के क्षेत्र में जो योगदान दिया वह अनुकरणीय है ।

    मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने डा. गजेन्द्र थापा को अपनी श्रद्धान्जली देते हुए कहा कि डा गजेन्द्र थापा जैसे चिकित्सकों की आज भी जरूरत है , उन्होंने अपने कार्य को व्यवसाय की तरह नही सेवा की तरह लिया , सभी चिकित्सकों , को उनसे प्रेरणा लेना चाहिये उनकी पुत्री विद्या देवी वर्मा इलाहाबाद मे सेवायें दी । डा. गजेन्द्र थापा के नाम पर मेड़िकल कालेज मे एक फैकल्टी होनी चाहिये।

    इतनी वर्षा मे भी लोगों की भागीदारी सराहनीय– पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति सुधीर वर्मा

    इस अवसर पर गोरखा समाज सुधार समिति के अध्यक्ष एस बी राना ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
    अन्त में अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति सुधीर वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी वर्षा मे भी लोगों की भागीदारी सराहनीय है।उन्होंने कहा कि चिकित्सक किसी भगवान से कम नही है , किन्तु आजकल लोभ लालच एक व्यवधान है।

    इस कार्यक्रम संयोजन नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जंगबहादुर थापा , डा जे सी दुर्गापाल ,दयाशंकर टम्टा , पूरन चन्द्र तिवारी विशन दत्त जोशी , एस कुमार हरिओम हुरुंग ज्योति थापा प्रीति थापा , जगत रौतेला , चन्द्रा थापा , चित्रा थापा, पुष्पा थापा ,आदि उपस्थित रहे ।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *