• Wed. Nov 12th, 2025

    अल्मोड़ा: ढूगाधारा व मकेड़ी में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान की अपील

    आज दिनांक 11अप्रैल 2024 को लोक सभा चुनावो के मध्य कांग्रेस कार्यक्रताओं ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में मौहल्ला दरबारी नगर, ढूगाधारा व मकेड़ी में घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में लोकतंत्र खतरे में है।

    भाजपा की मंशा संविधान को खत्म करना है जनप्रतिनिधियों को डरा धमकाकर जबरदस्ती भाजपा में शामिल किया जा रहा है जो इनकी हा में हा मिला नहीं रहा है उनको जेल भेजा जा रहा है देश गंभीर दौर से गुजर रहा है सरकारी विभागों का निजीकरण कर पूजीपतियो को सौपा जा रहा है जिससे युवाओं के सामने रोजगार के प्रति संकट पैदा हो गया है महिलाओं की सुरक्षा के सम्बंध में मंचो से चिल्लाने वाली भाजपा सरकार के राज में महिलाओं के साथ दिन प्रतिदिन अत्याचार हो रहे हैं इसका उदाहरण उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड है जिस हत्याकांड में भाजपा समर्पित नेताओ का नाम आने से उत्तराखंड भाजपा सरकार चुप है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा विष्ट, प्रदेश सचिव लता तिवारी, कांग्रेस महामंत्री गीता मेहरा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरविन्द रौतेला, मदन डांगी, रुचि कुटौला, गोविन्द मेहरा, प्रदेश सचिव लीला जोशी, रजनी टम्टा, शीतल टम्टा, रंजना टम्टा, सरस्वती टम्टा, पूजा टम्टा, मीरा देवी, नेहा टम्टा, बिना टम्टा, गीता टम्टा, धीरा तिवारी, कला भट्ट, भावना बर्मा, राधा टम्टा, काजल, तारा, जया जोशी, आदि उपस्थित थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *