Almora-news: जल पर चर्चा का तीसरा उपक्रम ग्रीन हिल्स ट्रस्ट व जिला गंगा सुरक्षा समिति ने किया आयोजित
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट एवं अल्मोड़ा जिला गंगा सुरक्षा समिति के तत्वाधान में आज दिनक २७ मार्च २०२५ को वारी विमर्ष : जल पर चर्चा का तीसरा उपक्रम शिखर होटल के सभागार में ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा श्री अजय वर्मा, मेयर, अल्मोडा नगर निगम की अध्यक्षता में किया गयाl कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डाक्टर (प्रो0) जे एस रावत एवं डाक्टर जी0 सी0 एस0 नेगी ( वैज्ञानिक, मानस खंड, अल्मोड़ा विज्ञानं केंद्र,), डी0 एफ0 ओ0 अल्मोड़ा तथा पद्म श्री डाक्टर ललित पाण्डेय आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित रहेl गोष्ठी में विशेषज्ञों द्वारा घटते जलस्तर, सूखती जलधाराओं एवं जलस्रोतों पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके पुनर्जनन के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करी गयी| वहीँ दूसरी तरफ डा पांडे जी का सवाल की जल को लेकर चिंताएं और वैज्ञानिक कार्य योजनायें तो उपयुर्क्त हैं परन्तु ये कार्य धरातल पर कौन करेगा अपने आप में यक्ष प्रश्न है| कार्यक्रम में स्वाल नदी पर वैज्ञानिक शोध एवं इसके अध्यात्मिक एवं पर्यावरणीय पहलुओं को दर्शाती एक पुस्तक “ स्वाल अ स्प्रितुअल वॉयेज : अ सोलफुल एंड साइंटिफिक इंटरवेंशन इन रिवर्स रिजुविनेशों” नमक पुस्तिका के मुख्य प्रष्ठ का अनावरण भी किया गया किया गयाl कार्यक्रम का सफल सञ्चालन ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की डाक्टर वसुधा पन्त जी द्वारा किया गया l गोष्ठी में 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया|