• Thu. Nov 21st, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    अल्मोड़ा: गहरी खाई में गिरा वाहन, डाँक्टरो ने किया मृत घोषित

    ग्राम सत्यों में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने की सूचना पर लमगड़ा पुलिस तत्काल रेस्क्यू हेतु पहुंची घटनास्थल

    खाई में अचेत अवस्था में पड़े चालक को निकालकर पहुचाया अस्पताल, डाँक्टरो ने किया मृत घोषित

    आज दिनांक- 25 अक्टूबर 2023 को समय प्रातः लगभग 8.00-8.30 बजे के लगभग थाना लमगड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि कि ग्राम सत्यों में एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई है। उक्त सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री संजय जोशी थाने के पुलिस बल अ0उ0नि0 विक्रम सिंह, हे0कानि0 जीतेन्द्र सिंह, हे0कानि0 यशवंत सिंह व हे0कानि0 देवराज सिंह को साथ लेकर आपदा उपकरणों स्टेचर, रस्सा आदि सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

    घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि कि वाहन संख्या- DL 1 ZC- 7131 स्वीफ्ट डिजायर कार ग्राम सत्यों से सवारी छोडकर वापस गौली महर आ रहा था, मेरधुरा से 500  मीटर पहले वाहन सडक से नीचे खाई में गिर गया। लमगड़ा पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से नीचे खाई में जाकर देखा तो सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे एक व्यक्ति जिसका नाम विनोद सिंह रावत उम्र लगभग 43 वर्ष  पुत्र श्री दीवान सिंह रावत निवासी गौलीमहर थाना लमगडा जिला अल्मोडा अचेत अवस्था में पड़ा था, पुलिस द्वारा जानकारी करने पर उक्त वाहन में अन्य कोई व्यक्ति सवार नही था। 

    पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से स्टेचर व रस्सों आदि से विनोद सिंह रावत उपरोक्त को सड़क पर लाकर सीएचसी लमगडा ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा विनोद सिंह रावत को मृत घोषित किया गया। लमगड़ा पुलिस द्वारा मृतक के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *