अल्मोड़ा: युवाओं ने लिया प्रण; नए साल में हर मोहल्ले में जाकर नशा मुक्ति के लिए लगाएंगे चौपाल
2024 मे शहर को नशा मुक्त अल्मोड़ा कर देंगे- भाजपा जिला मंत्री नेगी
शनिवार को शैलेश होटल की छत मे नगर के युवाओं की बैठक हूई जिसमे बड़ते नशे की रोक थाम के लिए युवाओ द्वारा प्रण लिया गया की नव वर्ष के शुभ अवसर पर सभी युवा हर मोहल्ले मे जाकर नशा मुक्ति के लिए चौपाल लगायेंगे।
जिला मंत्री बीजेपी अल्मोड़ा देवशिष् नेगी ने कहा वर्ष 2024 मे अल्मोड़ा को नशा मुक्त अल्मोड़ा कर देंगे और नशे के कार्यबारियों के खिलाफ आंदोलन रत रहेंगे बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष चंदन बहुगुणा ने कहा ये नशे की लत को छोड कर युवाओ को खेल जगत से जोड़ने का प्रयास हम करेंगे।
गौरतलब हो कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहा था कि उत्तराखंड को नशा मुक्त करना अब सरकार की पहली प्राथमिकता है। धामी ने कहा कि 2025 तक प्रदेश में नशा मुक्त करना सरकार का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए तेजी से प्रयास किए जाएं।
शैलेश होटल के छत में हुए कार्यक्रम में छात्र नेता आदित्य राणा ने कहा कॉलेज परिसर के अंदर नशा मुक्त अभियान चलाएंगे। बैठक मे गौरव किशोर, , प्रकाश बिष्ट, तेज सिंह कनवाल, मोहित बिष्ट, कनक पंत, पारस कांडपाल, मोहित कोरंगा आदि मौजूद रहें।