आज ग्रोटन स्कूल, बोस्टन अमेरिका के छात्रों एवं अध्यापकों को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय का भ्रमण कराकर विभागीय कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर को कायम करते हुए छात्रों को अपराधों पर कार्यवाही, यातायात प्रबन्धन आदि के बारे में जानकारी दी गई।



उन्होने उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली को जाना, साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस के संवदेनशील अपराधों पर कार्यवाही, यातायात नियंत्रण, भीड़ नियंत्रण एवं प्रबन्धन, आपदा प्रबन्धन, साईबर क्राइम एवं महिला अपराधों पर कार्यवाही, पुलिस तथा जनता के बीच संवाद बनाये रखने हेतु सोशल मीडिया के उपयोग पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। अन्ततः उपस्थित छात्रमण्डल के साथ भारतीय कार्डिनेटर श्री शांतुम सेठ तथा श्री जगदीश चमोला द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय उपस्थित रहे।
