द्वाराहाट – बुधवार को चैकिंग के दौरान ग्राम उलैणी में एक व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर नन्दाबल्लभ निवासी द्वाराहाट का थाना पुलिस द्वारा धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल मे डॉक्टरी मुआयना कराया गया।इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर लोक न्यूसैंस फैलाने वाले 01 अन्य व्यक्ति के विरूद्ध भी धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर मौके पर 250/- रू0 का जुर्माना वसूला गया।
मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर बुधवार को थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 04 वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत करते हुए मौके पर 3000/- रू० का जुर्माना वसूल किया।