नदी में कपड़े धोते वक्त अचानक बढ़ा पानी, महिला की मौत
बागेश्वर। सरयू नदी में बहने से एक महिला की मौत हुई है बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला सरयू नदी में कपड़ा धो रही थी इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया जिस महिला बह गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने महिला के शव को बरामद किया है। परिजन और स्थानीय लोगों ने उत्तर भारत हाइड्रोपावर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने बगैर साइरन बजाए बांध का पानी सरयू पर छोड़ दिया इससे घटना हुई। उन्होंने मृतक परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है। बताया जा रहा है कि कपकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत तिमलाबगड़ निवासी 35 वर्षीय विमला मर्तोलिया पत्नी आनंद मर्तोलिया गुरुवार को सरयू नदी में कपड़े धोने गई थी। उस समय सरयू नदी का जल स्तर काफी कम था। अचानक सरयू नदी का जल स्तर बढ़ गया. जिससे महिला सरयू नदी में बह गई।
स्थानियो लोगों व फायर विभाग व पुलिस भी मौके पर पहुंच चीडाबगड़ के पास से महिला को निकाला गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भेजा है। बताया जा रहा कि मृतक महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे है परिजन तथा स्थानीय लोगों ने उत्तर भारत हाइड्रोपावर पर लापरवाही का आरोप लगाया लगाते हुए जमकर हंगामा भी खड़ा किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी ने कहा कि कंपनी ने बगैर साइरन बताए बांध का पानी छोड़ दिया जिससे महिला की मौत हुई है. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों पर हत्या का मुकादमा दर्ज करने तथा पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवाज देने की मांग की है।
कंपनी ने प्रबंधक कमल जोशी ने बताया कि पानी छोड़ने से पहले दोनों प्लांटों में साइरन बजाया था उसके बाद पानी छोड़ा गया.कंपनी की किसी तरह की लापरवाही नहीं है।परिजन और कंपनी के बीच मुआवजे को लेकर जिला प्रशासन के साथ कार्रवाई चल रही है।
मंदिर के सामने युवक ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या
Pithoragarh News गुरना मंदिर के पास स्थित मसान बाबा मंदिर के सामने एक युवक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार, सुबह लगभग 8:30 बजे चौकी एंचोली पर सूचना प्राप्त हुई कि मसान बाबा मंदिर के सामने एक व्यक्ति पेड़ पर लटका हुआ मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति साड़ी का फंदा लगाकर लटका हुआ था। मृतक की पहचान मुकेश निषाद (28 वर्ष), पुत्र सूबेदार सिंह, निवासी ग्राम घरकुआं, थाना नगला सिंधी, जिला फिरोजाबाद, आगरा के रूप में हुई है। मृतक वर्तमान में डॉट पुलिया के पास, पिथौरागढ़ में रह रहा था। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि शरीर अकड़ा हुआ था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।