त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर रोक जारी, आज भी होगी सुनवाई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मामले में हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। फिलहाल चुनाव प्रक्रिया पर रोक जारी है। मामले में गुरुवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर हाई कोर्ट की रोक बरकरार है। बुधवार को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के समक्ष पक्ष रखकर कहा कि 9 जून को सरकार ने नियमावली बनाई थी। 11 जून को आरक्षण रोटेशन जारी किया था और उसका गजट नोटिफिकेशन 14 जून को हो गया था। आरक्षण नियमानुसार तय किया गया है।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work