• Fri. Nov 7th, 2025

    उत्तराखंड: खाने में तेल ज्यादा मिला तो रेस्ट्रोरेंट मालिक पर चला दी गोली, दो गिरफ्तार

    प्रदेश में गुंडागर्दी का अलग मामला सामने आया जहाँ खाने को लेकर बंदूक चल गई। देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में रेस्टोरेंट संचालक रिटायर आर्मी ऑफिसर के साथ खाने को लेकर हुए झगड़े में जान से मारने की नियत से फायर करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

    एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19 मई की देर रात कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रेमनगर को करी किंगडम रेस्टोरेंट में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रेस्टोरेंट मालिक पर गोली चलाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घटना का बारीकी से अवलोकन किया।

    घटना के संबंध में करी किंगडम रेस्टोरेंट संचालक अशोक सेन पुत्र अनंत सेन निवासी A/13 गुरू नानक एनक्लेव प्रेमनगर की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक नीले रंग की कार में आना और घटना करके उसी नीले रंग की कार में भागना पाया गया।

    सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध कार पहचान के लिए करीब क्षेत्र के 50 कैमरों का पुलिस द्वारा अवलोकन किया गया तथा संदिग्ध कार की पहचान व सूचना के लिए मुखबिर मामूर किए गए। इसी क्रम में घटना के अनावरण के लिए गठित पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की घटना कारित करने वाले व्यक्ति देहरादून से भागने की फिराक में हैं, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर चैकिंग करते हुए नंदा की चौकी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, दो मैगजीन व 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

    पुलिस टीम को अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई। मुकदमा उपरोक्त में धारा 34 भादवि व 30 शस्त्र अधि0 की वृद्धि की गयी है। गिरफ्तार अभि0 गणों को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

    आरोपियों ने बताया

    गिरफ्तार दोनों आरोपियों न पूछताछ में बताया कि दोनों साथ में बसंत विहार में रहते हैं और प्राइवेट कार्य करते हैं। गौरव राजपूत रेजीमेंट से वर्ष 2022 में लांस नायक के पद से रिटायर हुआ था। 19 मई को दोनों अपनी कार सियाज से रात करीब 10-10:30 बजे प्रेम नगर में स्थित करी किंगडम रेस्टोरेंट से अपने लिए खाना पैक करा कर घर पहुंचे थे।

    दोनों के द्वारा जब खाना निकाला तो देखा खाने में तेल बहुत ज्यादा है, जिस पर गौरव द्वारा अपने फोन से रेस्टोरेंट मालिक को फोन कर खाने की शिकायत की तो दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज हुयी और उसके बाद गौरव तथा सुंदर द्वारा आवेश में आकर सबक सिखाने की मंशा से पुनः अपनी कार से रात्रि करीब 11:15-11:30 बजे वापस करी किंगडम रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां गौरव राणा व सुंदर द्वारा होटल मालिक के साथ मारपीट की गई और जब उसकी पत्नी बीच-बचाव के लिए आई तो गौरव द्वारा अपने लाइसेंसी पिस्टल से जान से मारने की नियत से उन पर फायर किया जो कि मिस हो गया। पिस्टल की गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग इकट्ठे होने लगे तो दोनों अभियुक्त भीड़ इकट्ठा होती देख वहां से अपनी कार में बैठकर भाग निकले।

    नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

    1- गौरव चौहान पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम मटौर सरधना थाना दौराला जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश, उम्र 36 वर्ष
    2- सुंदर पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम सकरार थाना भवन जिला भिवानी हरियाणा, उम्र 24 वर्ष

    बरामदगी का विवरण
    1- 01 पिस्टल इंडियन मेड 0.32 बोर
    2- 02 मैगजीन
    3- 15 जिंदा कारतूस
    4- घटना में प्रयुक्त सियाज कार UP 15 CS 2395

    घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹ 5000 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *