• Thu. Nov 21st, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    अल्मोड़ा: डीएम तोमर ने किया मतगणना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

    अल्मोड़ा। आगामी 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव की मतगणना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा एवं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने आज संयुक्त रूप से किया। फलसीमा स्थित आईटीआई परिसर पहुंचकर उन्होंने मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं को देखा एवं संबंधित नोडल अधिकारियों को समय से व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

    जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना टेबल, एआरओ के बैठने की व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे एवं आवश्यक उपकरण स्थापित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के मोबाइल फोन रखने, उपस्थिति, सुरक्षा संबंधी कार्यों को भी समय से व्यवस्थित कर लिया जाए।

    इस दौरान अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

    जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवं एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा किया गया स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण

    सुरक्षा व्यवस्था में लगी फोर्स को चैक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

    आज दिनांक 28.05.2024 को विनीत तोमर, जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवं श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगृत ईवीएम मशीनों की सुरक्षा हेतु आईटीआई चितई में बनाये गये स्टांग रुम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
    इस दौरान स्ट्रांग में निगरानी हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा व्यवस्था में लगी फोर्स को चैक किया गया। ड्यूटीरत अधिकारी एवं कर्म0गणों को किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देने व चौकस होकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
    निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त पायी गयी। साथ ही मतगणना में लगने वाले ड्यूटी प्वाइंटो को चिन्हित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

    निरीक्षण के दौरान श्रीमती आकांक्षा कोण्डे, सीडीओ अल्मोड़ा, श्री चंद्र सिंह मर्तोलिया, एडीएम अल्मोड़ा, श्री जयवर्धन शर्मा, एसडीएम अल्मोड़ा, निरीक्षक एलआईयू श्री कमल कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देऊपा कोतवाली अल्मोड़ा, निरीक्षक श्री टी0आर0 बगरेठा प्रभारी चुनाव सैल, निरीक्षक यातायात श्री दरबान सिंह मेहता सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *