• Tue. Jul 8th, 2025

    ई-रिक्शा चालक की गुंडागर्दी, महिला होमगार्ड से अभद्रता

    Non-bailable warrant issued against key accused in Haldwani violence

    हल्द्वानी। मुखानी चौराहे पर महिला होमगार्ड सिपाही द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर टोकने में ई-रिक्शा चालक ने गुंडागर्दी दिखाते हुए महिला होमगार्ड से अभद्रता कर दी। इसके बाद मौके से भागने लगा। होमगार्ड ने ई-रिक्शा रुकवाने का प्रयास किया तो चालक उसे वाहन संग खींचता हुआ ले गया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला होमगार्ड चंपा गड़िया चौराहे पर यातायात व्यवस्था की निगरानी को तैनात थी। इस बीच ई-रिक्शा चालक सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी भरने लगा। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर होमगार्ड ने नियम से चलने की नसीहत दी। इतना कहते ही चालक ने महिला होमगार्ड से अपशब्द कह डाले। अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। होमगार्ड ने वाहन सड़क के किनारे लगाने को कहा तो चालक भागने का प्रयास करने लगा। होमगार्ड जब वाहन को रोकने का प्रयास करने लगी तो चालक उसे वाहन के साथ खींचते हुए ले गया। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि होमगार्ड को वाहन संग खींचने के मामले की जांच के बाद चालक पर कानूनी कार्रवाई होगी। रेड क्रास सोसायटी नैनीताल के चेयरमैन नवनीत राणा ने कहा कि मुखानी चौराहे पर ई-रिक्शा चालकों की मनमानी हावी है। दुकानों पर बैठी महिलाओं को चालकों की गालियां सुननी पड़ती हैं। समझाने पर हाथापाई करते हैं।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *