पिता ने बेटी और उसके दोस्त पर लगाया घर से जेवर और पैसे चोरी करने का आरोप :: haldwani Father accused daughter and her friend of stealing jewelry and money from the house
मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बेटी और उसके दोस्त पर घर से जेवर और पैसे चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को सौंपी तहरीर में शिकायतकर्ता ने कहा कि घर में पड़े आभूषण और नकदी को उसे बैंक में जमा करना था। मगर 20 मार्च को पता चला कि दोनों चीजें अपनी जगह से गायब है। छानबीन करने पर पता चला कि एक युवक ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर जमा-पूंजी गायब कर दी। युवक मुस्लिम समुदाय का है। बिना यूसीसी में पंजीकरण के वो बेटी के साथ रहता है।वहीं, एसओ विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक-युवती दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दोनों मेडिकल की पढ़ाई करते हैं।