फायर स्टेशन अल्मोड़ा के जवानों ने शैल बैंड कसार देवी जंगल से आबादी की ओर बढ रही आग को त्वरित कार्यवाही कर बुझाया । कल रविवार को समय दिन में 3:35 में फायर स्टेशन अल्मोडा को टेलीफोन व एमडीटी के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शैल बैंड व कसार देवी के पास जंगल में आग लगी है, जो आबादी इलाकों की तरफ बढ़ रही है।
सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन अल्मोड़ा से तत्काल 02 फायर टेंडर व फायर यूनिट के जवान घटनास्थल को रवाना किए गये व आग को ज्यादा बढ़ता हुआ देखकर मिनी हाई प्रेशर को भी शीघ्र मौके पर भेजा गया।
फायर जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर आबादी इलाको की ओर बढ़ रही आग को बुझाया गया।
