अल्मोड़ा – जिला अस्पताल के ईएनटी सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता द्वारा निर्धन कविता के कान के फटे पर्दे का दूरबीन विधि से निशुल्क ऑपरेशन कर एक मिशल पेश की जिसकी लोगो द्वारा भूरी – भूरी प्रसंसा की गयी l
मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झासिया टाना निवासी कविता आर्या जिसे उसके घर वालो द्वारा परित्याग कर दिया और निर्धन हालत में अपना गुजर बसर कर रही हैं जिसके दोनों कान के परदे में संक्रमण हो गया और एक कान का पर्दा भी फट गया हैं वह इस हालत में ऑपरेशन कराने में असमर्थ हैं l नगर के रेड क्रास सोसायटी के सदस्य एवम सामाजिक कार्यकर्ता किशन गुरूरानी, मनोज सनवाल ,प्रशांत जोशी(अधिवक्ता ) द्वार निवेदन किया कि महिला गरीब है, ऐसे में उसका इलाज निशुल्क किया जाए। जानकारी मिलते ही तुरंत डॉ गुप्ता द्वारा कविता को भर्ती कर दूरबीन विधि द्वारा कविता के दाए कान का सफल ऑपरेशन निशुल्क किया
ऑपरेशन में लगभग 15 हजार रुपए का खर्चा होना था, लेकिन महिला की स्थिति को देखते हुए वर्तमान सीएम्एस डॉ सिन्हा एवम डॉ कुसुमलता के आदेश पर डॉ अंकुर गुप्ता द्वारा निशुल्क उपचार कर दिया गया। रेड क्रॉस सदस्यों द्वारा वर्तमान सी एम् एस डॉ. सिन्हा , डॉ कुसुमलता नर्सिंग अधिकारी नेहा आलसम ,प्रियंका शर्मा ओटी टेक्निकल गणेश ,वार्ड बॉय धर्मेन्द्र एवम स्वछ्क राजेश द्वारा दिए गए सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया l