• Thu. Oct 17th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    हल्द्वानी: जानिए 20 जुलाई को वाहनों का डायवर्जन प्लान

    Haldwani traffic diversion plan

    रोड़वेज स्टेशन हल्द्वानी से कालूशाही मन्दिर तक पेड़ो के कटान के दौरान डायवर्जन प्लान

    दिनांक 20.07.2024 को समय 09:00 बजे से 14:00 बजे तक

    बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

    बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

    रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी०पी० नगर से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

    कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर पंनचक्की तिराहे से काव्रगोदाम को भेजा जायेगा, जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

    भीमताल / नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमने ति० काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति० होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।

    रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान

    बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसे तीनपानी बाई पास तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

    रामपुर रोड से आने वाले वाली रोडवेज की बसे टी०पी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला रोड होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

    कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज लालडॉट तिराहे से डायवर्ट कर हाईडिल तिराहे से तिकोनिया होते हुए रोडवेज स्टेशन भेजा जायेगा।

    रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से तिकोनिया होते हुए डिग्री कॉलेज तिराहा / हाईडिल गेट तिराहे से कालाढूंगी रोड को भेजी जायेंगी।

    पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज / केमू की बसें नारीमन तिराहे होते हुए तिकोनिया से होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

    रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर आने जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जायेगा। जहाँ से वो बरेली/ रामपुर रोड को जायेंगी।

    छोटे वाहनो का डायवर्जन प्लान

    बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आई०टी०आई०ति से कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

    रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहे से अपने गनतब्य को जायेंगे।

    कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन लालडॉट तिराहा, मुखानी चौराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहे से डायवर्ट होकर नैनीताल रोड होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगे।

    नोट- कालाढुंगी चौराहा से नैनीताल बैंक तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *