• Tue. Dec 17th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    उत्तराखंड की बेटी मानसी ने फिर जीता गोल्ड

    चमोली निवासी मानसी नेगी ने तमिलनाडु में आयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता।

    इससे पहले भी मानसी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। इससे पूर्व भी मानसी ने नेशनल लेबल पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अब तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीतकर देवभूमि को फिर पहचान दिलाई है।


    मानसी ने 2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता
    वे खेलो इंडिया में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं
    उन्होंने कुछ महीनों पहले ही नवंबर 2022 नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।
    मानसी नेगी उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली की रहने वाली हैं। दशोली विकासखंड स्थित मजोठी गांव की मानसी नेगी का जीवन काफी संघर्षशील रहा है। चमोली के कोठियाल सैंण कस्बे में मोटर वर्कशॉप चलाने वाले मानसी के पिता लखपत सिंह नेगी का साल पहले निधन हो गया था। जिसके बाद से मानसी की मां ने ही गोपेश्वर में रहकर मानसी का पालन पोषण किया। बचपन से ही मानसी के अंदर स्पोर्ट्स की प्रति दिलचस्पी थी।उनकी इस जीत से चमोली सहित पूरा राज्य गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *