मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।
10 फरवरी को राज्य के ऊंचे पर्वतीय जनपदों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग एवं बागेश्वर जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / बर्फबारी तथा देहरादून एवं टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा/ बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, 11 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के इन जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में फरवरी में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में सिर्फ तीन दिन बारिश के आसार हैं। राजधानी देहरादून समेत राज्य के अन्य जिलों में कहीं-कहीं दोपहर बाद से बादल छाए हुए हैं।