• Fri. Nov 7th, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    ❇️अमृतसर: पंजाब में किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ 4 घंटे का ‘रेल रोको’ आंदोलन चलाया। केंद्र सरकार द्वारा गेहूं खरीद पर लगाई गई कटौती को खत्म करने और क्षतिग्रस्त फसल पर मुआवजे की मांग किसान संगठन कर रहे हैं।
    ❇️ दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर के जलाभिषेक कार्यक्रम के लिए एकत्रित 155 देशों का पवित्र जल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर लाया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “155 देशों से पावन जल लाया गया है, ये बहुत ही ऐतिहासिक है। मैं विजय जोली और उनके सहयोगियों को इस कार्य के लिए बहुत धन्यवाद देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं।”
    ❇️ G20 का अनुसंधान और नवाचार पहल सम्मेलन आज से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शुरू हो रहा है। दो दिन के सम्मेलन में जी-20 के सदस्यों देशों के प्रतिनिधि, अंतर्राष्ट्रीय संगठन और वैज्ञानिक समुदाय के आमंत्रित विशेषज्ञ भाग लेंगे।

    ❇️ उत्तराखंड: रुड़की में विजिलेंस की टीम ने चकबंदी कार्यालय में चकबंदी सीओ के पेशकार को रिश्वत लेते पकड़ा है।

    ❇️ फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 की विजेता नंदिनी गुप्ता ने कहा मैंने बहुत मेहनत की है, जिसका फल मिला है। आगे भी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए मैं ऐसे ही मेहनत करूंगी और भारत का नाम रोशन करूंगी। ये मेरी मां की मेहनत है, उनका संघर्ष है। मेरे माता-पिता ने मेरा बहुत साथ दिया है।
    ❇️ मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल के इस सीज़न में तीसरी जीत हासिल की। मैच के आख़िरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने विकेट लिया और मुंबई इंडियंस की टीम को 14 रन से जीत मिली।
    ❇️ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मनी लाॅन्ड्रिंग केस में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की क़रीब 11 करोड़ रुपए की संपत्ति मंगलवार को कुर्क कर ली।
    ❇️ बिलकिस बानो मामले के दोषियों की रिहाई के ख़िलाफ़ याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गुजरात सरकार को अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए था।
    ❇️ मुंबई में टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत में एप्पल के पहले रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया।

    ❇️रक्षा मंत्री आज सेना कमांडरों के अर्धवार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। वे उन्नत प्रौद्योगिकी, नवाचार, निगरानी सम्बंधी समाधान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रशिक्षण, रोबोटिक्स, वर्चुअल रियलिटी, अग्निपथ योजना की प्रगति और संचालनगत उपकरण प्रदर्शनी का भी निरीक्षण करेंगे।
    ❇️ सरकार ने स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के लिए लगभग 638 करोड़ रुपये की आठ परियोजनाओं को स्‍वीकृति दी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *