• Tue. Oct 21st, 2025

    19 साल में दुनिया की सबसे कम उम्र की CA बनीं नंदिनी अग्रवाल

    सिर्फ 19 साल की उम्र में मध्य प्रदेश के मुरैना की नंदिनी अग्रवाल ने वो कर दिखाया जो लोग सालों की मेहनत के बाद भी नहीं कर पाते। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसी देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की और वो भी टॉप रैंक के साथ। एक छोटे शहर से निकलकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने तक का उनका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। आज वे न सिर्फ कॉर्पोरेट सेक्टर में एक मजबूत पहचान बना चुकी हैं, बल्कि सोशल मीडिया के ज़रिए हजारों छात्रों को पढ़ाई और करियर के टिप्स भी देती हैं।

    19 साल की उम्र में पास की देश की सबसे कठिन परीक्षा

    भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना बेहद कठिन माना जाता है, जिसमें सालों की पढ़ाई और कई बार परीक्षा देने के बाद ही सफलता मिलती है। लेकिन नंदिनी अग्रवाल ने इस धारणा को बदल दिया। 18 अक्टूबर 2001 को जन्मी नंदिनी ने जुलाई 2021 में सीए फाइनल (न्यू कोर्स) की परीक्षा दी और ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की। उस समय उनकी उम्र थी 19 साल, 8 महीने और 18 दिन। इस उपलब्धि की पुष्टि 29 नवंबर 2021 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा की गई।

    इसके अलावा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी उन्हें दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला सीए के रूप में मान्यता दी। इससे पहले वे 16 साल की उम्र में सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 31 हासिल कर चुकी थीं।

    कॉर्पोरेट दुनिया से लेकर G20 टीम तक का सफर

    शैक्षणिक सफलता के बाद नंदिनी ने अपने करियर की शुरुआत प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PwC) में आर्टिकल ट्रेनी के रूप में की, जहां उन्होंने स्टैच्यूटरी ऑडिट, ग्रुप रिपोर्टिंग, टैक्स ऑडिट, फॉरेंसिक ऑडिट और IFRS असाइनमेंट जैसे क्षेत्रों में अनुभव हासिल किया। उनके तीन वर्षों का यह अनुभव उनके लिंक्डइन प्रोफाइल में भी दर्शाया गया है।

    बाद में उन्होंने बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) में एसोसिएट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर लगभग डेढ़ साल तक काम किया। यहां वे G20 टीम का भी हिस्सा रहीं और वैश्विक स्तर की कई अहम पहलों में योगदान दिया। वर्तमान में वे एक प्राइवेट इक्विटी एनालिस्ट के रूप में कार्यरत हैं और फाइनेंस सेक्टर में अपना अनुभव और ज्ञान लगातार बढ़ा रही हैं।

    छात्रों को पढ़ाई के टिप्स देने वाली डिजिटल आइकन

    अपने कॉर्पोरेट करियर के साथ-साथ नंदिनी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी खास पहचान बनाई है। उनके यूट्यूब चैनल पर दो लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर 74,000 से अधिक फॉलोअर्स। वे नियमित रूप से सीए परीक्षा की तैयारी, रणनीति और पढ़ाई से जुड़ी टिप्स साझा करती हैं। उनका उद्देश्य छात्रों को गाइड करना और सीए की तैयारी को सरल और स्पष्ट बनाना है।

    नंदिनी की कहानी सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ने की नहीं, बल्कि मेहनत, अनुशासन और दूसरों की मदद के जज़्बे से असंभव को संभव बनाने की मिसाल है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *