एसएसजे परिसर में अब नई किताबों से नए भविष्य की इबारत लिखी जाएगी। एसएसजे विवि के लिए किताबें खरीदने के लिए शासन ने करीब दस लाख रुपये की धनराशि को मंजूरी दी है। शीघ्र ही नई किताबों को क्रय किया जाएगा।
पिछले चार पांच सालों से पुस्तकालय के लिए एक भी नई किताब नहीं खरीदी गई
एसएसजे परिसर के पुस्तकालय में पुराने संस्करण की करीब ढ़ाई लाख से अधिक किताबें उपलब्ध हैं। डिप्टी लाइब्रेरियन बीके मिश्रा ने बताया कि पिछले चार पांच सालों से पुस्तकालय के लिए एक भी नई किताब नहीं खरीदी गई थी। लेकिन अब शासन ने नए पाठ्यक्रम की किताबों की खरीद के लिए दस लाख बावन हजार रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय के लिए 2135, कला संकाय के लिए 2.60, वाणिज्य संकाय के लिए 0.90, शिक्षा संकाय के 0.50, दृश्यकला संकाय के लिए 0.25, बीएससी संकाय के लिए 1.82, बीएससी सेल्फ संकाय के लिए 0.70 व वाचनालय के लिए 0.50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
मिश्रा ने बताया कि अब तक छात्र छात्राएं पुराने संस्करणों की किताबों से अपना भविष्य संवारने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन नए संस्करण की किताबों की खरीद के बाद उन्हें अपना शिक्षण कार्य बेहतर तरीके से करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही किताबों की खरीद कर उन्हें शिक्षण कार्य के लिए छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी।
