• Thu. Nov 21st, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    अब यहां खुला ‘नरेंद्र मोदी प्लांट बैंक’, जाने क्या हैं ये और मिलेगा फायदा

    Now 'Narendra Modi Plant Bank' is open here, know what it is and will get the benefit

    हल्द्वानी – कुमाऊं मंडल में ‘नरेंद्र मोदी प्लांट बैंक’, शुरू हो गया है। इससे पहाड़ के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। हिमालय की हिफाजत में भी इसका काफी योगदान रहेगा। नैनीताल जिले के तहसील धारी के ग्राम सरना में यह बैंक शुरू किया गया। यहां उत्तराखंड में हिमालयन मोनेस्ट्री के तहत ” प्रोजेक्ट सेव हिमालय” के तहत नरेंद्र मोदी प्लांट बैंक का उट्घाटन विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा (संरक्षक प्रोजेक्ट सेव हिमालय ) ब्लॉक प्रमुख आशा रानी ने किया।

    इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह इस कार्य से हिमालय क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग मिलेगा।
    उन्होंने बताता की नरेंद्र मोदी प्लांट बैंक में पौध रोपण के कार्य के लिए ग्रामीण किसानों एवं युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। पौध रोपण उन्ही के माध्यम से करवाया जाता है ताकि उन्हें रोजगार मिल सके और वह सभी पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके। बैंक के माध्यम से कुछ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाती है जो की 19 विभिन्न विषयों का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करती है जिसे योग्य विद्वानों के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। इससे पारिस्थितिकी तंत्र संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण, वन उपज संवर्धन, वन्य जीव संरक्षण, स्मार्ट खेती, वैज्ञानिक खेती, हाईड्रोपॉनिक खेती, ग्रीन हाउस खेती, आयुर्वेदिक खेती, जैविक खेती, उद्यान प्रबंधन, आयुर्वेदिक उद्यान प्रबंधन, जैविक खाद निर्माण, कृमि खाद निर्माण, जैविक कीट नाशक निर्माण एवं प्रबंधन, मिट्टी बचाव,शुद्धिकरण एवं जैविक करण, बाय उत्पाद एवं ग्रामीण उत्पाद निर्माण एवं संवर्धन, इको एवं ग्रामीण पर्याटन को भी फायदा मिलेगा। “प्रोजेक्ट सेव हिमालय” के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पर्यावरणविद राकेश कुमार चौहान ने बताया कि गांव के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए यह योजना काफी कारगर होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गांव के लोगों को सिल्वर ओक के बीज दिए जाएंगे। गांव के लोग बीज से पौध तैयार करेंगे। इस पौध को जंगलों में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण धारी ब्लॉक में 1 लाख पौध लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि बीज गढ़वाल और देहरादून से खरीदे जाएंगे। इस दौरान सरपंच सरना भुवन चंद्र , रेखा देवी ग्राम प्रधान सरना, सरोज ग्राम प्रधान गुनी गांव, दीपा बिष्ट ग्राम प्रधान लडफोडा , मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *