• Fri. Nov 7th, 2025

    हल्द्वानी: आम्रपाली के एक छात्र की सड़क हादसे में मौत, घर में पसरा मातम

    हल्द्वानी से एक दुःखद घटना सामने आयी हैँ। हल्दूचौड़ में देर रात बीच सड़क पर आम्रपाली कालेज के दो छात्र लहूलुहान अवस्था में मिले। अस्पताल पहुंचाने पर एक की मौत हो गई है। दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है। जिसका एसटीएच में उपचार चल रहा है। तल्लीताल भीमताल निवासी 22 वर्षीय मानस शाह पुत्र हरीश चंद्र शाह हल्द्वानी में कमरा किराए पर लेकर रहता था।

    पुलिस के अनुसार बुधवार की देर रात मानस अपने दोस्त पंकज निवासी बेरीनाग के साथ बाइक पर हल्दूचौड़ गया था। देर रात दोनों सड़क पर लहूलुहान मिले। आसपास के लोगों ने उन्हें बेस अस्पताल भेजा। डाक्टर ने मानस को मृत घोषित कर दिया। पंकज भौर्याल की हालत नाजुक होने पर उसे डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस मौत को दुर्घटना मान रही है। मानस घर का इकलौता बेटा था। घटना से छात्रों के परिजनों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *