प्रदेश में अब भी बाल विवाह के मामले सामने आ रहे है। यहाँ पिथौरागढ़ में एक नाबालिक लड़की की शादी की सूचना पर एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर शादी को रूकवाया गया।
एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ को ऐंचोली से नेपाली मूल की 18 साल से कम उम्र की लड़की की शादी करने की सूचना मिली। प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू चंचल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम, चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मियों के साथ मोस्टमानू मंदिर पहुंची। वहां शादी की तैयारियां चल रहीं थीं। लड़की का जन्म प्रमाणपत्र देखा गया तो उसकी उम्र 17 वर्ष आठ माह 21 दिन थी।
पता चला कि लड़की युवक को फेसबुक के माध्यम से दो साल से जानती थी। दोनों आपसी सहमति से शादी करने जा रहे थे। पुलिस टीम ने चाइल्ड हेल्पलाइन के समक्ष लड़की और उसके परिजनों की काउंसलिंग की।
काउंसलिंग के बाद लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी महिला काउंसलिंग पूजा मेहरा सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।