• Sun. Feb 23rd, 2025

    लाखो की धोखाधड़ी में शामिल 25 हजार का ईनामी/मोस्ट वांटेड गिरफ्तार।

    एसएसपी अल्मोड़ा की पुलिस टीम बरपा रही है अपराधियों पर कहर , खोज कर ला रही है चाहे छुपे बैंठे हो किसी भी गाँव या शहर

    अल्मोड़ा – प्रदीप कुमार राय एससएपी अल्मोडा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद के ईनामी/मफरुर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
    इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थाना सोमेश्वर में पंजीकृत एफआईआर न0-33/2020, धारा- 420/406/409 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट से सम्बन्धित 25 हजार का ईनामी अभियुक्त राजेश कुमार की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक अरुण कुमार व थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुलिस टीम को गैर राज्यों में रवाना किया गया था।

    वाण्टेड ईनामी की गिरफ्तारी-
    वाण्टेड ईनामी अभियुक्त राजेश कुमार की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी/सूचना संकलन कर जनपदीय साईबर सेल की सहायता से अथक प्रयासों के बाद दबिश देकर दिनांक 10.01.2023 को अभियुक्त राजेश कुमार को गाजियाबाद,उ0प्रदेश से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
    राजेश कुमार पुत्र मनफूल, निवासी 1002 छोटा मोहल्ला, धौलाना, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश।
    अभियुक्त राजेश कुमार का आपराधिक इतिहास- अभियुक्त राजेश कुमार का थाना सोमेश्वर में दर्ज उक्त अभियोग के अतिरिक्त अन्य आपराधिक इतिहास निम्नवत है-
    1-मु0अ0सं0-21/2020, धारा- 406/409/420 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट थाना बेरीनाग, जनपद पिथौरागढ़।
    2-मु0अ0सं0- 24/2020, धारा- 406/409/420 भादवि व 3 यूपीआईडी एक्ट थाना चौखुटिया, जनपद अल्मोड़ा।

    घटनाक्रम-
    अभियुक्तगण प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना,राजेश कुमार, जयपाल सिंह पालनी व दीपक राम द्वारा कस्बा सोमेश्वर में कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की शाखा खोलकर लोगों को राष्ट्रीकृत बैंको के मुकाबले दो से तीन गुना ज्यादा ब्याज दर देने आदि लुभावने स्कीमों के माध्यम से प्रलोभन देकर सोसाइटी में फिक्स डिपाँजिट स्कीम/आवर्ती खाता एवं दैनिक जमा खाता खोलकर कुल 472 व्यक्तियों से सोसाइटी की विभिन्न स्कीमों में करीब 90 लाख रुपये जमा करवाये गये थे। जिसमें से सोसाईटी द्वारा करीब 34 लाख रुपये का भुगतान जमाकर्ताओं को कर दिया था तथा 118 ग्राहकों का करीब 55 लाख 66 हजार 824 रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए गये थे।

    अभियोग दर्ज-
    दिनांक 17 अक्टूबर 2020 को वादी श्री भूपेंद्र सिंह नेगी निवासी ग्राम जैंचोली थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा ने थाना सोमेश्वर में अभियुक्त प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना ,राजेश कुमार, जयपाल सिंह पालनी, व दीपक राम के विरुद्ध एफआईआर नंबर -33/ 2020 धारा 409, 406 ,420, आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कराया गया।

    गिरफ्तारी-
    अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना, जयपाल सिंह पालनी, व दीपक राम की पूर्व में गिरफ्तारी कर चार्जशीट मा0न्यायालय प्रेषित की जा चुकी है।

    वांछित अभियक्त राजेश कुमार के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही-

    दबिश-
    उक्त अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र मनफूल सिंह निवासी मकान नंबर 1002 छोटा मोहल्ला धौलाना, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी हेतु थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा काफी प्रयास कर अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर बार-बार दबिश दी गयी परन्तु शातिर अभियुक्त राजेश कुमार पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था।
    कुर्की-
    वांछित अभियुक्त राजेश कुमार की काफी प्रयासों के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा माह नवम्बर 2021 में अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की गयी।

    आरोप पत्र- कुर्की की कार्यवाही के उपरान्त फरार अभियुक्त राजेश कुमार के विरुद्ध माँह फरवरी 2022 में मफरूरी में आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *