ऋषिकेश में कैलाश गेट पी.डब्ल्यू.डी. तिराहे के पास एक टैंकर के ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन में बुरी तरह फंसे वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया।
मुनिकीरेती पीडब्ल्यूडी तिराहा के समीप मंगलवार की मध्य रात्रि एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस चौकी ढालवाला से देर रात्रि 1:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि मुनीकीरेती,कैलाश गेट पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें चालक वाहन के अंदर फंसा हुआ है।
बिना समय गवाएं टैंकर के अंदर बुरी तरह फंसे ड्राइवर ताहिर खान (48 वर्ष) पुत्र मुख्तियार खान निवासी ग्राम रामपुर नवादिया, पोस्ट आफिस खुदागंज, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश को सावधानीपूर्वक वाहन काटकर सकुशल बाहर निकाला।एसडीआरएफ के मुताबिक वाहन से तेल टपक रहा था, जिससे कि आग लगने की संभावना बनी हुई थी। त्वरित कार्यवाही से अनहोनी टल गई। ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला गया एवं एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल हेतु भेजा गया।
वाहन चालक ने बताया गया कि वाहन के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ, जिस स्थिति में वाहन चालक फंसा हुआ था उस स्थिति में अगर समय रहते एसडीआरएफ टीम नहीं पहुंचती तो चालक की जान भी जा सकती थी। उसने टीम का धन्यवाद दिया।
All type of Computer Works and All Types of govt application etc work