आकाशवाणी अल्मोड़ा में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों ने कर्नाटक से लगाई गुहार Security personnel working in All India Radio Almora pleaded from Karnataka
अल्मोड़ा।। आकाशवाणी में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों ने पूर्व दर्जा मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय में जाकर उन्हें ज्ञापन दिया और कहा कि विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा उनके अनुबंध को समाप्त किया जा रहा है, जिससे लंबे समय से कार्यरत समस्त सुरक्षाकर्मी अब बेरोजगारी के कगार पर आ गए हैं और इस कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा है, उन्होंने श्री कर्नाटक से गुहार लगाई की वह उनके उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान करें। सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्री कर्नाटक को यह भी बताया गया कि विगत सात माह से उन्हें संबंधित विभाग में कार्य करने के पश्चात अभी तक वेतन उपलब्ध नहीं हो पाया है, कार्मिकों की इस समस्या को देखकर भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने तत्काल उनके विभाग के क्लस्टर हेड श्री मीणा से दूरभाष पर वार्ता कर कहा कि सुरक्षा कर्मियों की समस्याओं का वह अपने स्तर से समाधान करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल पर उनकी सेवाएं समाप्त न हो । यदि उस कंपनी का अनुबंध समाप्त हो गया है जिसके द्वारा उन्हें रखा गया है, तो इन समस्त सुरक्षा कर्मियों को फिलहाल विभागीय स्तर पर और उसके पश्चात पीआरडी से रखकर उन्हें आगे विभाग में सुरक्षा कर्मी के रूप में सेवाएं देने का अवसर विभाग को देना चाहिए । श्री कर्नाटक ने कहा कि विभाग के साथ उनका लंबा कार्य अनुभव है तथा यह सभी स्थानीय निवासी हैं। यदि यह सब बेरोजगार हो जाएंगे तो इनके परिवार को भी इस बेरोजगारी के दंश को झेलना पड़ेगा। क्योंकि सुरक्षाकर्मी के पद से प्राप्त वेतन ही उनके जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन है । उन्होंने विभागीय अधिकारियों से मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से इन्हीं सुरक्षा कर्मियों को आगे सेवाएं देने के लिए एवं विभाग में इनकी अच्छी सेवाओं के कारण इन्हें पुन अनुबंध देने का आग्रह किया। इस अवसर पर सुरक्षा कर्मियों में मुख्य रूप से हरीश सिंह मेहता, विजय कनवाल ,पंकज सिंह कनवाल ,विनोद कुमार तिवारी, राकेश सिंह बिष्ट, करन कोहली के अतिरिक्त अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा ,पार्षद अमित साह मोनू ,अभिषेक जोशी, अशोक सिंह, सुधीर कुमार, कैलाश गुरुरानी, सुनील कर्नाटक, गोविंद मटेला, दीपक पोखरिया, अभिषेक तिवारी, कपिल मल्होत्रा, हेम जोशी, निखिल तिवारी, दिनेश कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता गण उपस्थित थे।।