शारदा पब्लिक स्कूल के कार्तिक बिष्ट एवं शौर्य पंत राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
शारदा पब्लिक स्कूल के विनय कनवाल का ऑल इंडिया सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में सूर्यपुत्र अवार्ड के लिए चयन हुआ है
22 जनवरी 2024 को आयोजित ऑनलाइन ऑल इंडिया सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता अंडर-12 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले का परिणाम जारी कर गया है। जिसमे शारदा पाल्लिक स्कूल के छात्र विनय कनवाल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके लिए विनय कनवाल को सूर्यपुत्र अर्वाड दिया गया है। विनय कनवाल की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा व योगा शिक्षक चंदन बिष्ट ने हर्ष व्यक्त किया व उज्जवल भविष्य की कामना की। सूर्यपुत अर्वार्ड साल में केवल एक प्रतिभागी को दिया जाता है। विनय कनवाल कक्षा 8वी के छात्र है।
शारदा पब्लिक स्कूल के कार्तिक बिष्ट एवं शौर्य पंत राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग।

दिनांक 2 और 3 मार्च को रुद्रपुर में आयोजित होने वाली अंडर-15 बालक वर्ग राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शारदा पाल्लिक स्कूल के कार्तिक बिष्ट कक्षा-6th एवं शौर्य पंत कक्षा – 5th के छात्र प्रतिभाग करेंगे, इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने दोनो छात्रो को शुभकामनाएं दी और दोनो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
