• Fri. Oct 18th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल, लोगों की मदद से कर रहे जरूरतमंद लोगों की मदद

    समाजसेवियों ने दिया राशन

    समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर बागेश्वर के अमित रस्तोगी ज्वैलर्स ने दो परिवारों के लिए एक माह का राशन निशुल्क दान किया।

    इन दोनों परिवारों के लोगों के घरों में तबीयत खराब है इन लोगों ने हेमंत गोनिया से मदद मांगी थी। जिसके बाद ब्लॉक के देवगुरु बृहस्पति मंदिर दिनांक 27 10 2023 को ओखल कांडा ब्लॉक के देवगुरु बृहस्पति मंदिर के महाराज प्रेमानंद महाराज के लिए दो सिलेंडर रेगुलेटर चूल्हा पाइप वह एक माह का राशन भी हेमंत गोनिया की पहल पर इंडेन गैस के मैनेजर भागवत खाती व मोहन शर्मा ने दान किया। इनके द्वारा लगातार गरीबों की मदद की जा रही है।

    वहीं कैंसर पीड़ित कंचन वर्मा के लिए 1 लाख 60 हजार रुपए सोशल मीडिया से उन्हें दिलवाएं उनका इलाज चल रहा है विद्यालय खेल प्रतियोगिता में 300 छात्र-छात्राओं व अध्यापकों लोगों को भोजन बिस्किट फ्रूटी चॉकलेट पानी की बोतल निशुल्क उपलब्ध किया गया।

    समाजसेवी गोनीया ने कहा हम सभी लोग मदद करते हैं आप भी हमारे संग जुड़िए और समाज हित पर कार्य करिए हमारे पास कोई एनजीओ नहीं,कोई सरकारी मदद नहीं यह सब लोगों की मदद से होता है हम लोग आपस में मिलकर मेहनत ईमानदारी से कार्य करते हैं तभी हर किसी गरीब की मदद हो जाती है समाजसेवी हर वर्ष 30 से 40 लाख रुपए का सामान दान करते हैं यदि कोई मदद भी करना चाहे तो वह मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क कर सकता है

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *