• Mon. Dec 1st, 2025

    अल्मोड़ा: एसएसपी रचिता जुयाल को पुलिस परिवार ने शुभकामनाओं सहित दी भावभीनी विदाई

    एसएसपी अल्मोड़ा के प्रतिनियुक्ति में आई बी दिल्ली स्थानान्तरण हुआ है


    मंगलवार को रचिता जुयाल, आईपीएस, एसएसपी अल्मोड़ा के जनपद अल्मोड़ा से प्रतिनियुक्ति में आई बी दिल्ली स्थानान्तरण होने पर महोदया को विदाई देने हेतु अल्मोड़ा पुलिस परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

    विदाई समारोह में महोदया द्वारा अपने अल्मोड़ा कार्यकाल के दौरान जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों, कर्मगणों द्वारा टीम वर्क के साथ अच्छा कार्य करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत की गयी प्रभावी कार्यवाही, सुदृढ़ कानून,शांति व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाये रखने व जनजागरुकता अभियान के तहत आयोजित किये गये कार्यक्रमों की सराहना की गयी। 

    एस0एस0पी0 अल्मोड़ा के पद पर रहते हुए महोदया द्वारा महिला सुरक्षा हेतु नगर में महिला चीता मोबाईल संचालित की गई, इसके अतिरिक्त जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु , ऑपरेशन RRR चलाया गया, जिसके तहत जनपद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थो की बड़ी मात्रा में बरामदगी की गयी, रैपिड एक्शन प्लान के तहत नगर में औचक चेकिंग अभियान चलाकर युवाओं को नशे के प्रति जागरुक कर उनकी कांउसलिंग की गयी। महोदया द्वारा चलाये गये उक्त अभियान की नगर के सम्भ्रान्त नागरिकों व आमजनमानस द्वारा सराहना की गयी।

      उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा एसएसपी महोदया के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन की सराहना करते हुए महोदया को भावभीनी विदाई दी गयी।  
    
     महोदया द्वारा अपने अल्मोड़ा नियुक्ति के दौरान जनपद के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बन्धुओं, सभी सम्भ्रान्त नागरिकों व सीनियर सिटिजनों के साथ-साथ अल्मोड़ा की समस्त जनता द्वारा दिये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। 
    
      विदाई समारोह में सीओ अल्मोड़ा, सीओ आँप्स/यातायात, सीओ संचार सहित जनपद पुलिस के अन्य अधि0/कर्मगण मौजूद रहे।

    By swati tewari

    working in digital media since 5 year

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *