प्रदेश की राजधानी से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आई हैं। देहरादून के टर्नर रोड पर किराए के घर के बंद कमरे में मिले पति-पत्नी के शव के साथ 4 दिन का नवजात 3 दिन बिना दूध पिये जीवित रह गया।
ये किसी करिश्मे से कम नहीं कि नवजात स्वस्थ्य है और उसे चिकित्सकों की निगरानी में अस्पताल में भर्ती किया है। शिशु के माता-पिता ने कर्ज के बोझ के चलते आत्महत्या कर ली और करीब 3 दिन तक शव बंद कमरे में रहे। शवों में कीड़े पड़ गए और शिशु उनसे लिपटा रहा।
जानकारी के मुताबिक काशिफ(25) और अनम(22) ने दस जून की रात आत्महत्या की। शव सड़ने पर दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों को घटना का पता तीन दिन बाद चला। सूचना पर पुलिस ने दरवाजे तोड़कर शव बरामद किए। माता-पिता के शव बीच में शिशु के लेटे होने से शवों से निकले कीड़े उसके शरीर से भी मिले।
तीन दिन बाद बिना दूध पिए बच्चे के जिंदा मिलने से पुलिस कर्मी भी आश्चर्यचकित हैं। काशिफ की दो शादी थी। दूसरी पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसकी 10 जून को रात 11 बजे पति से बात हुई थी। काशिफ ने उसे बताया था कि वो 11 जून को गांव आएगा। उसने गांव में किसी के उधार लिए पांच लाख रुपये लौटाने हैं। पुलिस कमरे से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटा रही हैं। मृतक किराए पर JCB चलाता था । पुलिस के मुताबिक कासिफ की दूसरी शादी से परिवार वाले नाराज थे। पिछले 3-4 महीने पहले ही कासिफ ने टर्नर रोड पर किराए पर मकान लिया था। फिलहाल पुलिस आगे जाँच कर रही हैं।