• Thu. Nov 21st, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    होटल की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने किया पर्दाफाश

    दिवाली से पहले एसएसपी देहरादून की सूचना पर सेक्स रैकेट का निकला दीवाला, देहरादून में अनैतिक कार्य को पनपने से पहले हो गई कार्रवाई, होटल की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, देह व्यापार के धंधे में लिप्त 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ,SOG व नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़मौके से विभिन्न राज्यों की 4 पीड़िताओं को किया गया रेस्क्यू, नौकरी व अच्छी तनख्वाह का लालच देकर होटल में कराया जाना था देह व्यापार का कार्यमुख्य अभियुक्त द्वारा वेबसाइट बनाकर फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से किया जाता था संपर्कमुख्य अभियुक्त पूर्व में भी देह व्यापार के अपराध में नोएडा से दो बार गया है जेलगिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के अंतर्गत किया गया है अभियोग पंजीकृतवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को गोपनीय माध्यम से नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में होटल की आड़ में अवैध देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर एसएसपी द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी व नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए, गठित टीम द्वारा दून यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित होटल नेगी पैलेस पर आकस्मिक चेकिंग करते हुए देह व्यापार के कार्य मैं संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व होटल से विभिन्न राज्यों हरियाणा उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल त्रिपुरा की 4 महिला पीड़िताओं को बरामद किया गया अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।मौके पर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर मुख्य अभियुक्त द्वारा बताया कि वह नोएडा में देह व्यापार के अपराध में दो बार पूर्व जेल जा चुका है व विभिन्न राज्यों की महिलाओं को नौकरी व अच्छी तनख्वाह का लालच देकर यहां होटल में लाया है व देह व्यापार हेतु वेबसाइट पर फोन व मोबाइल के माध्यमों से ग्राहकों को संपर्क कर देह व्यापार का कार्य करता है अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर नैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,6,7 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है, पीड़ित महिलाओं को नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *