लगभग ढाई दर्जन गिरफ्तार, धारा 144 लागू
रुड़की (उत्तराखंड): संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की हत्या के बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी पर हमला किया। कई पुलिसकर्मी घायल हुए।
शव लेकर गांव पहुंची पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया। जिससे पुलिस के आला अधिकारियों सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इलाके में भारी तनाव का माहौल है। सूचना पाकर एसपी देहात समेत तमाम पुलिसबल मौके पर पहुंचे। निगम के पास सैंकड़ों दलित समाज के लोगों ने पहुंचकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर सीओ पल्लवी त्यागी के साथ अभद्रता करने लगे।



मामला रुड़की के बेलड़ा गांव का है। जहाँ एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक की मौत को हत्या बताते हुए कोतवाली का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या कर हादसे दिखाने का प्रयास किया गया है। इसके पीछे गांव के ही कुछ लोगों का हाथ है।
सोमवार की शाम जब परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक के शव को गांव लेकर जा रहे थे कुछ लोगों के द्वारा हाईवे पर शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया।जब पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वह उत्तेजित हो गए तथा पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें 2 इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मृतक युवक की पहचान पंकज निवासी रुड़की के रूप में हुई। पंकज रुड़की के मित्तल टेंट हाउस में काम करता था। वो रोज की तरह सोमवार को भी काम पर निकला था। संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसकी हत्या की गई है।
अजय सिंह (एसएसपी, हरिद्वार) ने बताया, “दो पक्षों के बीच हुई विवाद में एक पक्ष के बेटे की मृत्यु हो गई थी उसमें पक्ष द्वारा हत्या की बात कही गई थी लेकिन जांच में पता चला कि ये सिर्फ ऐक्सीडेंट था। हमने फिर भी कहा कि आप थाने में आकर तहरीर दें। लेकिन भीड़ में शामिल जो कुछ अराजक तत्व थे उनकी कोशिश कुछ बवाल करने की थी। हमारे टीम पर पथराव हुआ जिससे हमारे सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल घायल हो गए। यहां पर 144 लागू कर दिया गया है अभी यहां शांति है। दो से ढाई दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीँ ग्रामीणों का कहना है कि हत्या को हादसा दिखाने का प्रयास किया गया है और पंकज की बाइक पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाई गयी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।