Uttarakhand weather update: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग ने आज (गुरुवार) का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड में 20 और 21 फरवरी को मौसम बदला नजर आएगा।
20 फरवरी को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. अल्मोड़ा में भी दिन भर बादल छाए रहेंगे दोपहर के समय बूदाबादी हो सकती है, अल्मोड़ा का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि राज्य में आगामी दो दिनों 20 फरवरी और 21 फरवरी में मौसम बदला नजर आएगा। 2800 मीटर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी. देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में बिजली गरजने के साथ-साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं 21 फरवरी को उत्तराखंड के सीमांत जिलों में हल्की बारिश होगी. हालांकि इस दिन राज्य के ज्यादातर जगहों में मौसम साफ रहेगा. स्थानीय लोगों को भी आस है कि बारिश के चलते फिर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिससे इन इलाकों में पर्यटकों की चहलकदमी फिर से बढ़ेगी. देहरादून जिले में ओलावृष्टि और गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।