मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से अवरूद्व मार्गों को खोलने की कार्यवाही की जा रही है। आने वाले दो दिनों तक समूचे कुमाऊं मंडल में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बागेश्वर जिले के कपकोट में सिंचाई विभाग ने शंभू नदी पर बनी झील का पानी निकाल दिया है। कपकोट में आपदा की दृष्टि से राहत और बचाव के लिए सरकार ने 45 सदस्यीय राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ‘‘एनडीआरएफ‘‘ की तैनात की है। ये दल आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर राहत और बचाव कार्यों को करेगी और स्थानीय लोगों के लिए समुचित और सुरक्षित व्यवस्था उपलब्ध कराएगी।
इसके अलावा देहरादून, टिहरी व पौड़ी जनपदों में कही-कहीं गर्जन के साथ वर्षा हाेने व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी वर्षा का दौर प्रदेश में पांच जुलाई तक जारी रखने की संभावना है।