• Wed. Dec 18th, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    World Cup 2023 : टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन हुए शामिल, अक्षर पटेल चोट की वजह से बाहर

    Byswati tewari

    Sep 29, 2023

    क्रिकेट वर्ल्डकप World Cup 2023 को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस बीच इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, भारत में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के लिए टीम इंडिया ने 15 सदस्यीय दल में बदलाव किया है। एकमात्र बदलाव के तौर पर चोटिल अक्षर पटेल के स्थान पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है।

    अक्षर की रिकवरी में लगेगा समय


    हाल के भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि उनकी चोट मामूली है और विश्वकप की शुरुआत से पहले वो स्वस्थ हो जाएंगे लेकिन टीम इंडिया के मैनेजमेंट को तब झटका लगा जब आखिरी समय में अक्षर की रिकवरी में और समय लगने की बाद फीजियो टीम ने कही।

    World Cup 2023 आर. अश्विन के नाम पर लगी मुहर



    इसके बाद बीसीसीआई की चयन समिति, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के बीच चर्चा के बाद आर. अश्विन के नाम पर मुहर लगी। फिलहाल अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे हैं। टीम इंडिया अपने दो अभ्यास मैचों में पहला मुकाबला 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी के मैदान पर खेलेगी। वैसे भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

    World Cup 2023 : 15 सदस्यीय भारतीय टीम




    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

    10 स्थानों पर 48 मैचों का आयोजन


    बता दें कि 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए विदेशी टीमें भारत पहुंच ने लगी हैं। इस प्रतिष्ठित आयोजन के 13वें संस्करण में कुल 10 टीमें प्रतिष्ठित वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। मेजबान होने के कारण भारत ने सीधे क्वालीफाई किया है जबकि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका सुपर लीग से आगे बढ़े हैं।
    क्रिकेट कैलेंडर का सबसे बड़ा पुरुष आयोजन 10 स्थानों पर 48 मैचों का होगा, जो 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें गत चैंपियन इंग्लैंड का मुकाबला पिछले संस्करण के उपविजेता न्यूजीलैंड से होगा।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *