आज 13 फरवरी 2023, सोमवार को ‘खेल महाकुम्भ’ के तहत स्थानीय स्टेडियम में अल्मोड़ा जनपद में हॉकी टीम के लिए ट्रायल लिया गया। जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल के छ : खिलाड़ियो का चयन हुआ है।
अनमोल कुमार, मयंक कनवाल, मयंक सिंह, दक्ष बोरा, गौरव बिष्ट, आयुष मनकोटी का चयन हुआ है, ये सभी खिलाड़ी ‘खेल महाकुम्भ’ के तहत आयोजित होने वाली अंडर-21 राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता महाराणा स्पोर्ट कॉलेज देहरादून में प्रतिभाग करेंगें। प्रतियोगिता दो दिवसीय 15 और 16 फरवरी को खेली जाएगी । विद्यार्थियो की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा एवं हॉकी कोच अनीता पवार ने हर्ष व्यक्त किया व विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य कामना कीं।
