• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    आमिर खान का विज्ञापन आया विवादों में ,भड़के हिंदू संगठनों इसे भावनाओं को आहत करने वाला बताया….

    Aamir Khan's advertisement came in controversy, Hindu organizations infuriated Hindu organizations called it hurting sentiments

    Bollywood : आमीर खान के एक विज्ञापन पर विवाद हो गया है। हिंदू संगठनों ने इसे भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए विरोध किया है। इसे लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर आमिर खान विज्ञापन करें। उन्होंने कहा कि आमिर खान का निजी बैंक का विज्ञापन उन्होंने भी देखा है, जो ठीक नहीं है। मिश्रा ने कहा कि आमिर खान के इस तरह के भारतीय परंपरा और रीति-रिवाजों को लेकर विज्ञापन लगातार आ रहे हैं। मैं इसे ठीक नहीं मानता हूं। मिश्रा ने कहा कि तोड़-मरोड़कर अभिनय करने से धर्म विशेष की भावना आहत होती है।

    किसी भी धर्म की भावना को आहत करने की इजाजत आमिर खान को नहीं हैआये आपको बताते क्या है विज्ञापन में निजी बैंक के विज्ञापन में आमिर खान दूल्हा और कियारा आडवाणी दुल्हन बनी है। इसमें दुल्हन दूल्हे को शादी कर अपने घर ले जाती है। इसे सामाजिक प्रथा के विरुद्ध माना गया है। इस विज्ञापन में आमिर दुल्हन बनी कियारा से कहते हैं कि पहली बार हुआ है कि विदाई हो गई और दुल्हन रोई नहीं। इस पर दुल्हन कहती है कि रोए तो तुम भी नहीं। घर पहुंचने पर दुल्हन की मां दोनों की आरती उतारती है। फिर आमिर कियारा से पूछते है कि पहला कदम कौन रखेगा। इस पर कियारा कहती है कि इस घर में नया कौन है? इसके बाद आमीर खान घर में प्रवेश करते हुए कहते हैं कि सदियों से जो प्रथा चलती आई है, वही चलती रहती है।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    By D S Sijwali

    Work on Mass Media since 2002 ........

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *