रामनवमी 30 मार्च 2023
❇️ मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान ने प्रोजेक्ट चीता के तहत पिछले वर्ष 17 सितंबर को भारत में स्थानांतरित किए गए चीतों में से एक से जन्मे पहले चार शावकों का स्वागत किया है।
❇️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – भारत में निर्वाचित प्रतिनिधियों की परम्परा प्रचीन काल से रही है। मोदी ने लोकतंत्र शिखर सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया।
❇️कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को। मतगणना 13 मई को होगी।
❇️ केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को देहरादून सहित पांच शहरों को छह रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का तोहफा दिया है।
❇️ राष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण ने गूगल के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा एंड्रायड मोबाइल मामले में जुर्माना लगाने को सही ठहराया है। अधिकरण ने प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए 1338 करोड़ रुपए के जुर्माने को बरकरार रखा है।
❇️ देशभर में आज रामनवमी धार्मिक उत्साह और परम्परा के साथ मनाई जाएगी। चैत्र मास की शु्क्ल पक्ष की नवमी तिथि को यह मनाई जाती है। इसी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था।
❇️ अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय हज यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ सहयोग कर रहा है। भारत, हज यात्रियों का तीसरा सबसे बड़ा दल भेजता है।
❇️ ब्रिटेन के नये राजा के रूप में किंग चार्ल्स तृतीय अपनी पहली विदेश यात्रा पर बर्लिन पहुंच गये हैं. चार्ल्स और उनकी पत्नी क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला बर्लिन के ब्रांडनबुर्ग एयरपोर्ट पर उतरे जहां जर्मन अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
❇️ कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2023 के लिए विस्तारित पंजीकरण विंडो 30 मार्च को होगी बंद।
