अल्मोड़ा के कोच यशपाल भट्ट राष्ट्रीय मुए-थाई चैंपियनशिप -2025 में करेंगे प्रतिभाग Almora coach Yashpal Bhatt will participate in National Muay -Thai Championship -2025
अल्मोड़ा:- कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि दिनांक:- 9 जून से 14 जून 2025 तक छठी राष्ट्रीय (नेशनल) मुए-थाई चैंपियनशिप -2025 का आयोजन एम०डी० विश्वविद्यालय रोहतक (हरियाणा) में किया जा रहा है। जिसमें अल्मोड़ा के कोच यशपाल भट्ट प्रतिभाग करेंगे। मुए-थाई एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के तत्वावधान में देहरादून के परेड ग्राउंड बॉक्सिंग एरिना में “उत्तराखंड स्टेट मुए-थाई चैंपियनशिप -2025” में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट्स एकेडमी अल्मोड़ा के कोच यशपाल भट्ट ने भी स्वयं शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। राज्य चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय में स्वर्ण पदक प्राप्त करके कोच यशपाल भट्ट का राष्ट्रीय (नेशनल) मुए-थाई चैंपियनशिप-2025 के रोहतक (हरियाणा) के लिए चयनित हुए हैं। इस उपलक्ष्य में मुए-थाई एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सतीश जोशी, श्रीमती दीप्ती पाण्डे, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी, पूर्व विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश शर्मा, अल्मोड़ा नगर निगम मेयर अजय वर्मा, अमन प्रसाद, नीतिश कुमार, सिमरन सिजवाली, माता जी श्रीमती शोभा भट्ट, पिता जी श्री खीमानन्द भट्ट और विद्यालय के आचार्य/आचार्या ने रवाना होने पर शुभकामनाएं दी।