Nainital तालाब में डूबे युवक को SDRF टीम ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल SDRF team rescued a young man immersed in Nainital pond and brought to the hospital
जनपद नैनीताल: जोलीकोट स्थित तालाब में डूबे युवक को SDRF टीम ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल। आज दिनांक 07 जून 2025 को एसडीआरएफ टीम को जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल के माध्यम से SDRF टीम को सूचना मिली कि जोलीकोट नलेना बैंड के पास एक युवक डूब गया है ,जिसकी सर्चिंग एवं रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।सूचना मिलते ही पोस्ट नैनीताल से SDRF टीम उप निरीक्षक मनोज रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त युवक हिमांशु पंत पुत्र भगवती प्रसाद पंत, उम्र 28 वर्ष, निवासी गैस गोदाम, हल्द्वानी अपने दोस्तों के साथ जोलीकोट स्थित एक तालाब में नहाने गया था, जहां नहाते समय वह अचानक पानी में डूब गया।SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए गहन सर्चिंग के उपरांत युवक को मूर्छित अवस्था में तालाब से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार हेतु 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया।