• Fri. Nov 22nd, 2024

    वेब फ़ास्ट न्यूज़

    पल- पल की खबर, पल भर में . . .

    पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर द्वाराहाट में गरजे कार्मिक

    अल्मोड़ा/द्वाराहाट। पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा आज शाम हितचिंतक मैदान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आगामी 28 दिसंबर को अल्मोड़ा में होने वाली समस्त विकासखंडों की बैठक तथा 11 फरवरी को होने वाले धरना प्रदर्शन के विषय में गहन परिचर्चा की गई।

    वक्ताओं ने कहा कि वे पूर्ण निष्ठा के साथ अपने संवैधानिक कर्तव्य निभा रहे हैं, लेकिन आजादी के बाद राजकीय कर्मियों को मिला पेंशन का संविधानिक अधिकार हमसे छीन लिया गया है। सभी एक सुर में इस अधिकारी की वापसी और पुरानी पेंशन बहाल होने तक एनएमओपीएस द्वारा जारी विभिन्न रैलियों और धरना प्रदर्शनों को सफल बनाने का आह्वान किया।

    गोष्ठी में महिला मोर्चा और आईटी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को भी मनोनित किया गया। महिला मोर्चा में कंचन भंडारी, प्रीति अधिकारी, भावना हरबोला, सरिता मोहन और दीपा नेगी का चुनाव किया गया। जबकि मीडिया एवं आईटी प्रकोष्ठ हेतु बबीता बिष्ट, संजय जोशी, दीपक पाण्डेय, नवीन आर्य, प्रसून अग्रवाल को मनोनित किया गया। वहां एनएमओपीएस के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, सचिव नंदबल्लभ मैनाली, राजेंद्र प्रसाद, नंद किशोर, प्रमोद पाण्डेय, पूरन बिष्ट, दीपक कुमार, मनोज जोशी, ललित मोहन समेत सभी मनोनित पदाधिकारी मौजूद रहे।

    All type of Computer Works and All Types of govt application etc work

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *