Almora बाईक से स्मैक तस्करी कर रहे युवक को अल्मोड़ा पुलिस ने कोसी से धर दबोचा
अल्मोड़ा पुलिस स्पोर्टस बाईक से स्मैक तस्करी कर रहे युवक को अल्मोड़ा पुलिस ने कोसी से धर दबोचा, तीन लाख से अधिक कीमत की अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं ANTF/SOG टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए गए सख्त निर्देशों के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन जोशी व थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी व थाना सोमेश्वर की सयुंक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रानीखेत तिराहा कोसी के पास UK01C-1424 KTM को रोककर चेक किया गया तो चालक रविन्द्र बिष्ट (उम्र-29 वर्ष पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम स्यूना ज्योली राजस्व क्षेत्र अल्मोड़ा) के कब्जे से 10.78 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) जिसकी कुल कीमत 3,23,400/- रुपये बरामद की गयी।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना सोमेश्वर में मु0अ0स0- 19/2025 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। साथ ही युवक की बाईक को भी सीज किया गया।