• Fri. Nov 7th, 2025

    जानिए क्या हुआ जब एयरपोर्ट पर मिले करोड़ों के हीरे

    मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो यात्रियों से 2.6 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे के टुकड़े जब्त किए हैं। राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) ने  सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की मदद से भटकल के दो यात्रियों अनस और अमर से उस वक्त हीरे जब्त किए जब शनिवार को वे दुबई जाने वाले थे। एक गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने आव्रजन काउंटर पर सघन जांच के दौरान यात्रियों में से एक के जूते में छिपे हुए हीरे के टुकड़ों के दो पैकेट बरामद किए। सूत्रों ने कहा कि सीआईएसएफ कर्मियों ने दोनों यात्रियों को डीआरआई अधिकारियों को सौंप दिया।आगे की कार्यवाही और अन्य जानकारी इकठ्ठा की जा रही हैं।

    Web fast news

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *