• Sun. Nov 9th, 2025

    सुबह सवेरे: देश दुनिया की बड़ी हलचल

    ✳️ प्रधानमंत्री ने कहा मैं उन लोगों की निराशा को समझता हूं जो UPSC में सफल नहीं हो सके, आगे और प्रयास होंगे और आपके कौशल और ताकत को प्रदर्शित करने के लिए कई विविध अवसर भी मिलेंगे। UPSC पास करने वाले नौजवानों को बधाई। आगे एक फलदायी और संतोषजनक भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।
    ✳️ उत्तराखंड: अभिनेत्री कंगना रनौत ने हरिद्वार में मां काली मंदिर में पूजा अर्चना की।
    ✳️ कजाखस्तान के अल्माटी में विश्व कप शॉट गन निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में गनीमत सेखों ने रजत और दर्शना राठौड़ ने कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचा है। कजाखस्तान की एसेम ओरिनबे ने शूट-ऑफ में गनीमत को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
    ✳️ राजस्थान: धौलपुर में 7 साल की बच्ची की 38 साल के व्यक्ति के साथ शादी करने का मामला सामने आया। जांच में पता चला कि बच्ची के पिता ने उसे 4.50 लाख में जिससे उसकी शादी हुई उसे बेचा है। बाल विवाह मानव तस्करी और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । बच्ची पुलिस की हिफाज़त में है।
    ✳️ भारत ने परस्पर संबधों को और मजबूती देने के लिए बांग्लादेश को आज ब्रॉड गेज वाले बीस डीजल रेल इंजन सौंपे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्जुअल माध्यम से बांग्लादेश के रेलमंत्री नुरूल इस्लाम सुजान को ये रेल इंजन सौंपे। इन्हें वर्चुअल माध्यम से बांग्लादेश के लिए रवाना किया गया।

    ✳️ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी।
    ✳️ दार्जिलिंग: पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क (PNHZ) ने पांच नवजात हिम तेंदुए के शावकों का स्वागत किया।
    ✳️ केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों के समर्थन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।
    ✳️ देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखंड और गोवा के बीच आपसी सहयोग और संस्कृति को साझा करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।
    ✳️ पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हिंसा से जुड़े आठ मामलों में आठ जून तक ज़मानत दी।
    ✳️ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ चुनाव में कथित तौर पर गलत एफ़िडेविट देने और टैक्स चोरी करने की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराई गई है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *