• Wed. Nov 12th, 2025

    विश्व पर्यावरण दिवस पर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ

    आज 5 जून को पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल ने विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के उपलक्ष्य में पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में नैनीताल पुलिस के कार्यालयों में नियुक्त अधिकारी, कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई।

    सभी से विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम #BeatPlasticPollution नामक शक्तिशाली अभियान के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने हेतु चलाए जा रहे अभियान में सार्थक सहभागिता देने को कहा गया। साथ ही पर्यावरण को सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बनाने हेतु अधिक से अधिक पेड़ पोंधों को लगाने की अपील की गई।

    विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नैनीताल पुलिस के प्रत्येक थानों व कार्यालयों, इकाई में नियुक्त प्रभारी, अधिकारी व कार्मिकों द्वारा शपथ ग्रहण की गई।

    पुलिस बहुदेशीय भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान– वाचक कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल,एस.पी. अपरा,यातायात कार्यलय,एस.पी. सिटी हल्द्वानी कार्यलय,सी.ओ. सिटी हल्द्वानी, अभिसूचना इकाई, यातायात,सीपीयू,साईबर सेल, मोबाइल सेल के समस्त अधि0,कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *